कलाकारों की सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटने के बाद हुई सड़क दुर्घटना
बुधवार को कुम्हारहटटी सनौरा छैला सड़क पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब कार संख्या एचपी 09B 7232 सनौरा से छैला की ओर जा रही थी कि अचानक शरगांव के समीप चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और गाडी लगभग 400 फ़ीट की गहरी खाई में जा गिरी। गाडी में निवासी ठियोग लोक गायक प्रदीप शर्मा, श्यामलाल, सुरेश शर्मा और इशानी सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के बाद वापिस लौट रहै थे। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल सोलन ले जाया गया। जहां श्यामलाल और सुरेश शर्मा को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। लोगों ने सभी को अपनी गाड़ियों में सोलन अस्पताल पहुँचाया व मानवता का परिचय दिया। उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।