राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी में छात्रों को बाँटी नई वर्दी
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी अर्की में छात्रों को नई वर्दी आबंटित की गई। ग्राम पंचायत सेवड़ा चण्डी के प्रधान मदन ठाकर तथा विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य चन्दु राम सिमर ने सभी छात्रों को वर्दी आबंटित करके बधाई दी तथा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस नई वर्दी मिलने से छात्रों में उत्साह है तथा उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि सरकार निःशुल्क वर्दी के साथ साथ सिलाई खर्चा भी देती है। इस अवसर समस्त स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे उपस्थित रहे।