युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव कोटला में जागृति युवा मंडल ने युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा व विशेष अतिथि ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी रहे। युवा मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल ठाकुर और उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए फिट इंडिया अभियान के तहत नशे से नाता छोड़ो खेलकूद से रिश्ता जोड़ो की पंच लाइन के साथ संगठन अंडर-19 कबड्डी और ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें बद्दी, बिलासपुर, सोलन, मंडी, हमरीपुर की टीमों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 25 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी का फाइनल मुकाबला बछाला टीम और बद्दी की टीम के मध्य हुआ, इसमें रोमांचक मुकाबले में बछाला ने बद्दी टीम को हराकर खिताब जीता। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला बरमाणा टीम और कोटला टीम के मध्य हुआ, इसमें बरमाणा टीम ने जीत दर्ज की। पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों और स्थानीय लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेलों की हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यअतिथि ने समापन अवसर पर विजेता टीमों को इनाम राशि 8100-8100 रुपये और उपविजेता टीम को 5100-5100 रुपये इनामी राशि प्रदान करके सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गोविंद राम शर्मा ने युवा मंडल को 3100 रुपये दान किए। उनके साथ विशेष अतिथि नरेंद्र सिंह चौधरी ने 2100 की राशि भेंट की। समापन समारोह में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय सचिव नरेंद्र हांडा, बंटू शुक्ला, बसंत सिंह ठाकुर, भीम शर्मा, जगदीश ठाकुर, त्रिलोक ठाकुर, भूपेंद्र राठौर, मनोहर लाल, अमर सिंह, राम चंद युवा मंडल प्रधान मनोहर लाल, उपप्रधान नरेश ठाकुर, सचिव सुनील ठाकुर, मंच संचालक रिशु सहगल व रवि, सदस्यों में मुकेश, मनोज, गगन, दीपू, पंकज, प्रवीण सहित स्थानीय लोग व युवक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।