एनआईटी हमीरपुर में भर्तियों में धांधली मामले ने तूल पकड़ा
( words)
एनआईटी हमीरपुर में भर्तियों में धांधली मामले ने तूल पकड़ लिया है और मामले को लेकर कांग्रेस विधायक राजेंन्द्र राणा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक राजेन्द्र राणा ने एमएचआरडी मंत्री को भी लिखित पत्र लिखकर भर्तियों में 95 प्रतिशत बाहरी लोगों को रखने के मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि भर्तियों में 95 प्रतिशत लोग बाहरी राज्यों के रखे गए है।
