बी एल सेंट्रल स्कूल कुनिहार में छात्रों और अध्यापकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली शपथ
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में छात्रों और अध्यापकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण की। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल पदम् नाभम ने बताया की राष्ट्रीय एकता दिवस पर विद्यालय में प्रात:कालीन सभा के दौरान सभी छात्रों, अध्यापकों व अध्यापिकाओं ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए शपथ ग्रहण की। सभी छात्रों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए अपना योगदान देने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय एकता दिवस पर विद्यालय में चित्र लेखन, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पदम् नाभम, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार और समस्त अध्यापक वर्ग और सभी छात्र मौजूद रहे।