धुन्दन में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। प्रातःकालीन सभा में एनएसएस इकाई की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में स्वयंसेवियों ने प्रकाश डाला। प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने सरदार वल्लभ पटेल के स्वतन्त्र भारत में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति से एक भारत के लिए 565 रियासतों का विलय भारत के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि पटेल का राष्ट्रीय चरित्र इतना ऊंचा था इसके लिए भारत सरकार ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पटेल की याद में बनाई है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीँ आने वाले समय में अखंड भारत का सपना भी साकार होगा। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी बच्चो से आग्रह किया कि हमें पटेल के राष्ट्रीय चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।