उपायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलवाई शपथ
( words)
देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलवाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला के सभी उपमण्डलों में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई।