राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती
( words)
देश के प्रथम गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय की एनएसएस,एनसीसी इकाई ने आयोजित गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने सबसे पहले एकता दिवस की शपथ दिलाई, तत्पश्चात प्रभात फेरी, रन फॉर यूनिटी के बाद निबंध लेखन, भ्रष्टाचार के ऊपर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एनएसएस स्वयंसेवियों और अन्य विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।