ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव में स्वच्छ "बाल- बालिका प्रतियोगिता" का आयोजन
ग्राम पंचायत घणागुघाट के छिब्बर गांव में स्वच्छ "बाल- बालिका प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छिब्बर, अंदरौली, घणागुघाट तीन आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की। आंगनबाड़ी के नन्हें नन्हें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इनके माध्यम से अधिकांशत: स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस प्रेरणा दायक प्रतियोगिता में घणागुघाट की उर्मिला तथा छिब्बर का सूर्यांश हर प्रतियोगिता में अव्बल रहे। इसी प्रकार गायन में घणागुघाट से मानसी तथा छिब्बर से परी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने बच्चों को बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए शाबाशी दी तथा उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यदि हम छोटे-छोटे बच्चों में स्वच्छता की इस प्रकार के संस्कार डालेंगे तो निश्चित ही वे बड़े होकर स्वच्छ भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य गोपाल, रेखा शर्मा, गीता स्वास्थ्य विभाग और तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, आशा वर्कर तथा गांव की महिलाओं ने भी भाग लिया और इस सुनियोजित तथा प्रेरणाप्रद कार्यक्रम की प्रशंसा की।