यू ट्यूब पर छाया तुस्से तो पराये गाना
( words)
एक फौजी की प्रेम कहानी पर आधारित वीडियो व गाना इन दिनों यू ट्यूब पर छाया हुआ है। मात्र तीन दिनों में इस गाने को हज़ारो लोग देख व सुन चुके है। इस गाने को सोलन के आसपास वाले क्षेत्रों में फिल्माया गया है। करीब 8 मिनट के इस गाने में फौजी की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। गाने को सोलन के अर्की के रहने वाले अमित शर्मा ने गया है। जबकि डायरेक्ट इसे सुशील मेहता ने किया है। सोलन के रहने वाले विक्रम की एक्टिंग को भी इस गाने में बहुत पसंद किया गया है। उनके साथ इस वीडियो में सुबाथू के रहने वाले अश्वनी प्रधान व फीमेल एक्ट्रेस अंजना की अदाकारी को भी हर कोई खूब पसंद कर रहा है।