धुन्दन में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन सभा में 444 छात्रों को कृमि मुक्ति दवाई (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई। प्रवक्ता रमन कुमारी ने बताया कि कृमि संक्रमण से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा किस प्रकार से कृमि संक्रमण से रोकथाम करनी है। इसमें व्यक्तिगत साफ सफाई, स्वच्छ पानी, खाने से पहले फल व सब्जिया धोएं, खुले में शौच की जगह शोचालय का प्रयोग व खाना खाने से पहले हाथ साबुन से धोएं आदि पूर्ण रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवक्ता नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, अमर सिंह वर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, सुमन बट्टू, संतोष बट्टू, धर्म दत्त, वीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, जाग्रति कपिल, अंजना, रंजना, जाग्रति, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, रजनीश, सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।