राजा पदम् सिंह मेमोरियल स्टेडियम में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
कुनिहार : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सौजन्य से कुनिहार के राजा पदम् सिंह मेमोरियल स्टेडियम में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को कलश व पुराण यात्रा से हुआ। 1 से 7 नवम्बर 2019 तक चलने वाले इस भागवत कथा में कथा व्यास साध्वी सुश्री भद्रा भारती जी के मुखारविंद से श्रोता भागवत कथा का आनन्द लेंगे। प्राचीन शिव मंदिर तालाब से कलश व पुराण यात्रा आरम्भ होकर पूरे कुनिहार शहर की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर पहुंची। संस्थान के सदस्य राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि कथा के प्रथम दिन प्राचीन शिव ताण्डव गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सदस्यों ने यजमान पूजन में भाग लिया व भण्डारे का आयोजन भी किया। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के भक्तों सहित प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर के प्रधान राधा रमन शर्मा, प्राचीन शिव तांडव गुफा के प्रधान राम रत्तन तनवर, राजेन्द्र शर्मा सहित साधु समाज के कई लोग मौजूद रहे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।कथा आयोजकों ने सभी क्षेत्र वासियों से कथा में पहुंचने की अपील की है।