गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाया हैलोवीन डे
( words)
शुक्रवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में प्री नर्सरी से चौथी कक्षा तक 'हैलोवीन डे' मनाया गया। इस अवसर पर नैनिहालों ने डरावने मुखोटे लगाकर विभिन्न प्रस्तुतियां दी। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बताया की यह दिवस पूर्वजो की याद में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हमारे पूर्वज धरती पर आते है। लोग एक दूसरे को गले लगते है एवं उपहार भी बाँटते है। पहले ये त्यौहार केवल पश्चिमी देशों में मनाया जाता था परतुं आज पुरे संसार में मनाया जाता है।