देश के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका
शिक्षकों को ईमानदारी के साथ देश के निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए। यह बात ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान लेख राम बंसल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज के डीपी भगतराम वर्मा के सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगत राम वर्मा ने एक जेबीटी अध्यापक के रूप में शिक्षा विभाग में सेवाएं शुरू की थी और 34 वर्ष की सेवा के दौरान अच्छी सेवाएं प्रदान करते हुए आज सरयांज स्कूल से डीपी के पद से सेवानिवृत्ति प्राप्त की। लेख राम बंसल ने उन्हें तथा उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि भक्त राम ने अपने सेवाकाल में एक अच्छे शिक्षक के रूप में कार्य किया तथा देश निर्माण के लिए काम आने वाले बच्चों के भविष्य का निर्माण करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य प्रीत लाल ने मुख्य अतिथि लेख राम बंसल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज के प्रधानाचार्य तथा अन्य शिकषक वर्ग के अलावा बच्चों तथा बच्चों के अभिभावकों ने शिरकत की।