नायब तहसीलदार कुनिहार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
( words)
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) केसी चमन ने सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन की प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्त अधिकारी के विषय में आंशिक संशोधन किया है। यह संशोधन हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है। इस संशोधन के अनुसार खंड विकास अधिकारी कुनिहार के स्थान पर नायब तहसीलदार कुनिहार निहाल कश्यप को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें ग्राम पंचायत के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी प्राधिकृत किया गया है।