सरयांज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में 31 अक्टूबर से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आरंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जगदीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया।अपने संबोधन में उन्होंने सभी स्वयंसेवियों से इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर के उद्देश्यों व शिविर के दौरान क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि पाठशाला द्वारा गोद लिए गांव बुईला के रास्तों, बुईला में स्थित पांच पांडव के मंदिर परिसर, प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई करवाई जाएगी एवं प्रतिदिन कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति स्वयंसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों, विषयों की जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त पाठशाला प्रांगण की सफाई, परिसर में क्यारियों का निर्माण, वर्षा ऋतु में परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल करना भी शामिल है। कार्यक्रम के अंत में पाठशाला प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने अपने संबोधन में शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों से अनुशासन में रहने का भी आह्वान किया। शिविर के दूसरे दिन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत मनोज शर्मा ने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी एवं प्रथम चिकित्सा के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को अवगत करवाया। इस दौरान आशा वर्कर हेमलता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से स्वयंसेवक को अवगत करवाया।शिविर के दूसरे दिन सायकालीन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी अनूप शर्मा ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के लिफाफे व बैंड बनाने की जानकारी दी।शिविर के तृतीय दिन का आरंभ सुबह प्रात:कालीन प्रभात फेरी निकाली गई तथा योगासन व प्राणायाम भी करवाए गए। गोद लिए गांव बुईला में स्थित प्राचीन मंदिर परिसर को सजाया व सँवारा गया। तत्पश्चात दोपहर बाद आज के स्त्रोत व्यक्ति स्थानीय यूको बैंक के प्रबंधक ने स्वयंसेवकों को बैंकिंग प्रणाली से अवगत करवाया। बैंकों द्वारा किसानों,बागवानों, उद्यमियों नौजवानों को अपना व्यवसाय चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के ऋणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा, हिंदी प्रवक्ता धर्मपाल शुक्ला, रविंद्र शर्मा,पुष्पेंद्र कपिल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।