दाड़लाघाट में विद्यार्थियों के लिए कैरियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में कक्षा नवम और दशम के विद्यार्थियों को जागरूक करने व उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रधानाचार्य इंदु शर्मा की अध्यक्षता में एक कैरियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। इसमें कैरियर काउंसलर राहुल ने छात्रों व उनके अभिभावकों को आने वाली चुनोतियाँ व पढ़ाई के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गत वर्ष की भांति इस कार्यक्रम में कैरियर काउंसलर के द्वारा बच्चों को उनकी अभिरुचियो के अनुरूप विषय का चयन करने और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम से छात्रों व उनके अभिभावकों को काफी लाभ की आशा है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।