लोकसभा के पूर्व सांसद प्रो वीरेंद्र कश्यप ने सोनिया ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
( words)
लोकसभा के पूर्व सांसद प्रो वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, हिमफेड के उपाध्यक्ष गणेश दत्त, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया, कृषि विपणन सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, शिमला संसदीय भाजपा प्रभारी सुरेश शर्मा, रामपाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर की कार दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु पर उनके निवास कुनिहार स्थित उनके गांव खाडी जाकर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। यंहा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि उक्त नेताओं ने सोनिया के पति अमर सिंह ठाकुर, पुत्र विषय ठाकुर तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों के प्रति गहरी सवेंदना व्यक्त की।