राम दयाल तनवर बने पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की 3 सितम्बर 2019 को बनी कार्यकारणी को भंग कर रतन तनवर की अध्यक्षता में नई कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से राम दयाल तनवर को इकाई का प्रधान बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उप प्रधान रतन तनवर, उप प्रधान कश्मीर सिंह, महासचिव रमेश नाथ कश्यप, वित्त सचिव राम लाल कौशल, प्रैस सचिव हेम चन्द, लेखा परीक्षक राम प्रकाश ठाकुर, सलाहकार राम प्रकाश तनवर तथा कार्यकारणी सदस्यों में सन्तराम कश्यप, रमेश चौधरी, चुनी लाल ठाकुर, गोपाल चन्द, परमानन्द, रुपेंद्र कौशल को लिया गया। कार्यकारणी गठन के बाद इकाई प्रधान राम दयाल तनवर ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे व पेंशनरों की हर समस्या के समाधान के लिए इकाई हर सम्भव प्रयास करेगी।