प्राचीन दुर्गामाता मेले में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
ग्राम पंचायत पट्टाबराबरी में आयोजित दो दिवसीय प्राचीन दुर्गामाता मेले का शुभारम्भ हो गया। इस मोके पर बतौर मुख्यातिथि पंचायत समिति सदस्य डी डी कश्यप ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष श्री राम कौशल एवं अन्य सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया व् उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डी डी कश्यप ने कहा कि मेलों के आयोजनों से हमारी पुरानी संस्कृति को बल मिलता है। मेलों के माध्यम से आपसी मेल जोल व् प्रेम भाव को भी बल मिलता है। इस मोके पर डी डी कश्यप ने अपने वार्ड की तीन पंचायतो में जाबल जमरोट, पट्टा बरावरी तथा हरिपुर में करवाए गए विकासात्मक कार्यों के बारे भी अपने विचार रखे। मुख्यातिथि ने अपनी और से मेला समिति को ५१०० रूपये देने की घोषणा भी की।
मेला समिति के अध्यक्ष श्री राम कौशल जानकारी दी कि इस अवसर पर रात्री में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में बतोर मुख्यातिथि डायरेक्टर दूर संचार विभाग रामेश्वर शर्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दोरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें अंडर १९ बालीबाल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पट्टा बरावरी विजेता व् हरिपुर उप विजेता रही। इसी प्रकार कबड्डी का पहला मैच सायरी व् ककड़हट्टी के मध्य खेला गया, इसमें सायरी विजेता व् ककड़हट्टी उप विजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मोके पर प्रधान दुर्गामाता मंदिर संतलाल वरिष्ठ उप प्रधान पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन केशवराम प्रेमचन्द दुनीचंद ठाकुर नेकराम कोशल नरेश कुमार योगराज गोपाल दास राजेन्द्र आदि मोजूद रहे।