बाबा कल्याणदास ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न ,विधायक रामलाल ठाकुर फिर बने चेयरमैन
बाबा कल्याण दास ट्रस्ट की बैठक प्रेम लाल महाजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पूर्व मंत्री व नयना देवी से विधायक राम लाल ठाकुर को सर्व सम्मति से दोबारा ट्रस्ट का चेयरमैन चुना गया। अधिवक्ता ज्ञान चंद रत्न को ट्रस्ट का सचिव व विजय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित राधिका दास, अधिवक्ता दौलत राम शर्मा, जीत राम गौतम, नंद लाल शर्मा, संजीव शर्मा, चंद्रशेखर पठानिया व दिनेश चौधरी मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि ट्रस्ट की संपत्तियों में नैमिषारण्य, जस्सू-जोघा मंदिर हिसार, वृन्दावन, हरिद्वार सराएं, हनुमान टिल्ला बिलासपुर, सोलग मूल स्थान के अलावा, हाथी थान भुंतर, माता कंगनी मंदिर मंडी, सन्तोषी माता मंदिर स्वारघाट, जालपा माता मंदिर डख़ेर, शिव मंदिर धौंन कोठी, कठबोल मंदिर, संतोषी माता मंदिर बरठीं, राधे श्याम मंदिर सायर टोबा, राधा मंदिर धार टटोह, दुर्गा माता मंदिर बैरी व अन्य स्थानों की देख-रेख की जाएगी। ट्रस्ट के दोबारा नियुक्त चेयरमैन राम लाल ठाकुर ने कहा कि आने वाले हरिद्वार कुंभ मेले हरिद्वार सराएं का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा और ट्रस्ट की अन्य संपत्तियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
