गंदे पानी की निकासी तथा गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु की चर्चा
( words)
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के वार्ड नंबर 11 में उप ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वार्ड मेंबर रमेश कुमार ने की। उप ग्राम सभा में मुख्य एजेंडा वार्ड में गंदे पानी की निकासी तथा गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि वार्ड में सभी लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी हेतु नालियां बनवाई जाए या पाइप भिजवाई जाए जिससे मच्छरों से निजात मिल सके। इसके अतिरिक्त सभी लोगों से आग्रह किया गया कि वह अपने घरों का कूड़ा डस्टबिन में रखें। बैठक में आशा चोपड़ा, तृप्ता,सुनीता,राजेंद्र,कमला शर्मा, मीना,राजकुमार,पुष्पराज,रमा, कमला ठाकुर,नीना,शालू,रमेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।