नशा निवारण से सम्बन्धित कार्याे की रूपरेखा तैयार करें सभी अधिकारी : राजेश्वर गोयल
बिलासपुर : उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले नशा निवारण अभियान पर विशेष कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता की। साथ - साथ उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्याे की रूपरेखा तैयार करें ताकि इस अभियान के सफल संचालन हेतु रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार से प्राप्त नशा निवारण अभियान के कलैण्डर की प्रति समस्त विभागों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा एक सयुंक्त गतिविधियों पर आधारित शडयूल उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उपमण्डल स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी होंगें। उपायुक्त ने कहा कि नशा निवारण से सम्बन्धित काॅउसलिंग तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पुलिस विभाग, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी तथा अन्य सरकारी एंव गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में नशा निवारण अभियान के तहत 15 नवंबर को प्रातः 6ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 7ः30 बजे योग क्रियाएं आयुर्वेद विभाग द्वारा करवाई जाएंगी तथा नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में वाद संवाद प्रतियोगिता, खेल गतिविधियां डीएडिक्शन द्वारा काउंसलिंग तथा नुक्कड़ नाटक इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर काउंसलिंग तथा अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
