एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में वाटिका का निर्माण
( words)
सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में समस्त एनएसएस के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रभारी देश राज गिल्ल व देवेंदर कौंडल की देख-रेख में स्कूल में वाटिका का निर्माण किया तथा विद्यालय प्रांगन की साफ सफाई की गई। इसमें विभिन्न प्रकार के पुष्प तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज व पौधे लगाये गए। इसमें उगाई गई सब्जियों का उपयोग मिड-डे-मील में लाया जाएगा। इस अवसर पर सहयोग के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, ऊमा,महेश्वर, विजय चंदेल, दीपक ठाकुर, मनोहर लाल, जगदीश, जोगिन्दर कुमार, सुमन कौर, राज बाला, ज्वाला दास व अमर सिंह उपस्थित रहे।