श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे डॉ. राजीव सैजल
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम, कुनिहार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री भद्रा भारती ने प्रहलाद की गाथा का व्याख्यान करते हुए बताया कि भक्त प्रहलाद ने ईश्वर भक्ति के सम्मुख अपने पिता हिरनाकश्यप द्वारा दिए जाने वाले नाना प्रकार की यातनाओं की परवाह नहीं की तथा कोई भी प्रलोभन एवं बाधा उसे भक्ति मार्ग से विचलित नहीं कर पाई। कथा का प्रारंभ विधिवत पूजन के साथ हुआ इसमें अमित अरोड़ा, जोगिन्दर आदि ने परिवार सहित हिस्सा लिया। कथा श्रवण करने के लिए विशेष रुप से डॉ. राजीव सैजल (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री हि. प्र.)पहुँचे। उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव रतन पाल, भाजपा अर्की मण्डल अध्यक्ष डी. के. शर्मा,इंद्रपाल शर्मा, कौशल्या कँवर आदि ने भी कथा श्रवण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेन्द्र ठाकुर, प्रताप सिंह कँवर, भगवान सिंह, श्याम सिंह वर्मा, टीटू कँवर, अशोक कँवर, मदन लाल, राजेन्द्र कुमार ठाकुर आदि ने आरती में हिस्सा लिया। कथा के बाद सभी प्रभु भक्तों के लिए तालाब व चाकलू गाँव के लोगों ने भण्डारे की व्यवस्था की। स्वामी धीरानंद ने गोपाष्टमी पर्व की सभी भगतों को बधाई दी। इस दिन विशाल भण्डारे का आयोजन भी क्षेत्र वासियों के लिए किया जाएगा।