एसवीएन स्कूल कुनिहार की मुस्कान बनी वैटनरी डॉ.
एसवीएन स्कूल की छात्रा मुस्कान ठाकुर का वैटनरी डॉक्टर के चयन के लिये स्कूल प्रबंधन ने मुस्कान व उसके परिजनों को बधाई दी। मुस्कान ठाकुर ने आठवीं तक कि पढ़ाई सरकारी स्कूल बलेरा से की व उसके बाद 2014 में एसवीएन स्कूल कुनिहार में 9 वीं कक्षा में दाखिला लिया तथा 12 वी की कक्षा विज्ञान संकाय में पास की। मुस्कान ठाकुर ने नीट की परीक्षा 640 अंक लेकर उतीर्ण की। मुस्कान का कहना है कि उसे बचपन से ही पालतू पशुओं से काफी लगाव था और वह बहुत उत्साहित है की वैटनरी डॉक्टर में चयन होने के बाद उसे उनकी सेवा करने का मौका मिलेगा। मुस्कान के पिता हरिराम ठाकुर भारतीय सेना में कार्यरत है और उनकी माता लता ठाकुर ग्रहणी है। मुस्कान का वैटनरी डॉक्टर में चयन होने पर जंहा घर पर खुशी का माहौल है तो वन्ही मुस्कान के विद्यालय के प्रधानाचार्य टीसी गर्ग व स्टॉफ ने स्कूली बच्चो में लड्डू बांट कर खुशी मनाई व मुस्कान को खुशहाल व और तरक्की का आशीर्वाद दिया।