बिना एटीएम एक्सचेंज किए उड़े पैसे - बाइक से चुरा ले गए फ्यूल टैंक
सोलन में एक अजीब मामला पेश आया है जहां कोटलानाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से करीब 22500 किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। खास बात यह है कि महिला को जैसी इसकी जानकारी मिली वह एकाउंट को बंद करवाने बैंक पहुंची लेकिन हैकरों ने उनके बैंक में पहुंचने से 10 मिनट पहले ही बैंक खाते में बचे करीब 2500 भी निकाल लिए। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत सोलन सदर थाना में दर्ज करवाई है। इस महिला के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों के भी सोमवार व रविवार को पैसे निकालने के मामले सामने आए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में चोरों ने खड़ी बाइक से फ्यूल टैंक ही चुरा ली। मामला चंबाघाट समीप का है। जहां बाइक मालिक महेश शर्मा ने बाइक पार्किंग कर घर चले गए। सुबह जब उन्होंने ऑफिस जाने के लिए बाइक के पास गए तो उन्होंने पाया की बाइक तो वहां खड़ी थी पर फ्यूल टैंक गायब थी। इस बारे में महेश ने पुलिस को शिकायत दी है। बता दें कि इस से पूर्व भी उक्त स्थान से बाइक व बाइक एसेसरीज चोरी हुई है। दोनो मामले दर्ज है और पुलिस जांच में जुटी है।