कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का दबदबा
( words)
कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ में संपन्न हुई जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का दबदबा रहा। इस उत्सव में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सम्पन्न कला उत्सव में वाद्य संगीत कला बाल वाद्य संगीत कला बालिका तथा एकल गीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रत्येक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह इन विद्यार्थियों ने शिक्षा खंड धुन्दन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना वर्चस्व कायम किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने प्रातःकालीन सभा में विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को बधाई दी।