परिवार के सहयोग से होगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। अभिभावकों ने रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से अपने बच्चों से जुड़ी शैक्षणिक कमियों को जाना व समाधान हेतु संबंधित विषय पर अध्यापकों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। काफी संख्या में आए अभिभावक अपने बच्चों की रिपोर्ट जानकर संतुष्ट दिखे। अभिभावकों का विद्यालय परिवार के साथ सहयोग बना रहे तो शिक्षा की गुणवत्ता में अवश्य सुधार होगा। लगातार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर वर्ष विद्यालय परिवार ऐसा ही प्रयास करता आ रहा है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अभिभावकों के बहुमुल्य सुझावों की सराहना की।