महिलाओं को धुएं से होने वाले रोगों से बचाने के लिए सबसे बड़ी योजना उज्जवला : राजेंद्र गर्ग
विधायक राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं के हारकुकार के संतोषी माता मंदिर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 18 पंचायतों के 149 प्रात्र लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि महिलाओं को धुएं से होने वाले रोगों से बचाने के लिए आजादी के बाद की सबसे बड़ी योजना उज्जवला योजना के माध्यम से 8 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला बिलासपुर में लगभग 6 हजार 4 सौ गृहिणीयों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में अभी तक गृहणी सुविधा योजना के तहत 3340 कुनैक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अब तक की सबसे बड़ी इन्वेस्टर मीट करवाना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदृष्टि को दिखाता है कि वह प्रदेश के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। उन्होने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत रोगी को अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक का सालाना कैशलेस उपचार सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हैक्टयर तक की भूमि है उन किसानों को 6 हजार रूपए वार्षिक प्रदान किए जा रहे है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भाजपा जिला आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश शर्मा, नगर परिषद के पूर्व सदस्य सरदार प्रेम सिंह, भाजपा शहरी इकाई के महामंत्री संदीप शर्मा, उपप्रधान सुधीर चंदेल, कमलेश शर्मा राजेंद्र चंदेल व जिला भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक दिनेश ठाकुर सहित सिविल सप्लाई विभाग के निरीक्षक विनोद कपिल इंडेन गैस कंपनी के मैनेजर संजीत धीमान के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
