पंचायत प्रधान प्रोमिला कौशल का सौम्य व्यवहार रहा आकर्षण का केंद्र
( words)
पट्टाबरौरी की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान पंचायत प्रधान प्रोमिला कौशल का सौम्य व्यवहार ग्रामीणों सहित दूर दराज से आए लोगों को आर्कषित करता रहा। सांस्कृतिक संध्या के दौरान भीड़ के कारण जब ग्रामीण महिलाओं को कुर्सी नहीं मिली तो महिलाओं को मजबूरन मंच के आगे जमीन पर बैठकर ही कार्यक्रम देखना पड़ा। शायद यह बात पंचायत प्रधान पट्टाबरौरी के जमीर को छू गई,प्रधान प्रोमिला कौशल ने भी ग्रामीण महिलाओं के साथ जमीन पर आसन लगाकर पूरा कार्यक्रम देखा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की पंचायत प्रधान शुरू से ही जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़कर पट्टाबरौरी के विकास कार्यो में अपना योगदान देती आई है।