प्रदेश का भाग्य बदलेगी इन्वेस्टर मीट : रणधीर
शिमला : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा इन्वेस्टर मीट को लेकर की जा रही बयानबाजी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट प्रदेश का भाग्य बदलने वाली सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे है। इसके परिणाम आने वाले दिनाें में देखने काे मिलेंगे। रणधीर शर्मा ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के माध्यम से प्रदेश में हाेने वाले निवेश के राज्य के बेरोजगार लाेगाें काे रोजगार मिल सकेगा, वहीं प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस इनवेस्टर मीट में 16 देशों के प्रतिनिधियों का आना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनात्मक बयानबाजी दर्शाती है कि इन नेताओं को प्रदेशहित की चिंता नहीं है। रणधीर शर्मा ने कहा कि निवेश से जहां प्रदेश में नए उद्योग लगेंगे वहीं प्रदेश में विकास आगे बढ़ेगा और प्रदेश की जनता को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अनेक लाभ मिलने वाले है। इस तरह के जनहित व प्रदेशहित के कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रदेशवासियों को कामना करनी चाहिए। कांग्रेसी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी स्पष्ट करती है कि वह मात्र आलोचना के लिए आलोचना करते है।