विद्यालय प्रबंधन समिति व अध्यापकों की सामूहिक बैठक का आयोजन
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में जमा एक व जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति व अध्यापकों की एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर व एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि घर पर बच्चों की पढ़ाई को गम्भीरता से लेकर इन्हें समय दें व प्रतिदिन इनकी रिपोर्ट की जांच करें। बैठक में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव व विचार रखे जिनकी सभी ने सराहना की। सभी अभिभावकों ने अध्यापकों से अपने अपने बच्चों की प्रत्येक विषय की शैक्षणिक रिपोर्ट बारे जानकारी ली तथा जो विद्यार्थी जिस विषय मे कमजोर चल रहे है उनके बारे विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने सभी अभिभावकों व एस एम सी सदस्यों का बैठक में आने व अपने बहुमुल्य सुझाव देने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर एस एम सी अध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बीना देवी, सलाहकार अक्षरेस शर्मा, गोपाल चन्द, अनिल सोनी, पदमा देवी, रीना, सावित्री व सैंकडो अभिभावक उपस्थित रहे।