बी एल कुनिहार ने मनाया स्कॉटस एंड गाइडस का स्थापना दिवस
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने स्काउट एंड गाईड का स्थापना दिवस अपने स्कूल के प्रांगण में बड़ी धूम धाम से मनाया। गाइड्स प्रभारी किरण लेखा जोशी ने बताया की यह दिवस हर साल 7 नवम्बर को को मनाया जाता है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने शिरकत की। मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण करने के उपरान्त सभी ने मिल कर झंडा गीत, स्काउट्स एंड गाइड्स की प्रार्थना गई। उसके उपरांत स्काउट्स द्वारा कलर पार्टी, मार्च पास्ट, स्वागत गीत, कब बुलबुल गान व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन की मुख्य अतिथि ने बहुत सराहना की। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चो को स्काउटस एंड गाइडस के झंडा दिवस, इतिहास से अवगत कराया और जीवन में सही राह पर चलने और अनुसाशन में रहने की सीख दी। गाइड्स कप्तान किरण लेखा जोशी व् रजनी सूद ने मुख्याधापिका सुषमा शर्मा को स्काउट्स एंड गाइड्स का स्कार्फ और भेंट देकर समान्नित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने स्काउट्स व गाइड्स के प्रभारी, अध्यापक वर्ग और सभी बच्चों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर स्काउटस एंड गाइड्स को को मिठाई बांटी गई व हैड आफिस से आए हुए झंडे लगाए गए। उप प्रधानाचार्य व गाइड्स प्रभारी किरण लेखा जोशी जी ने मुख्य अतिथि व् स्काउटस एंड गाइड्स का धन्यवाद किया। साथ ही उन्हें हमेशा शिष्टाचार में रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापक वर्ग और स्काउट्स व गाइड्स की पूरी यूनिट मौजूद थी।