देवराज ने भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास और सिद्धांतों से छात्रों को करवाया अवगत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में विद्यालय की भारत स्काउट एंड गाइड इकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी परमार द्वारा की गई। स्काउट दल के नेता हंसराज तथा गाइड दल की नेता नेहा की अगुवाई में स्काउट और गाइड ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। स्काउट मास्टर देवराज ने भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास और सिद्धांतों से छात्रों को अवगत कराया तथा गाइड कैप्टन निशा कुमारी ने स्काउट एंड गाइड के कैंप के महत्व की जानकारी प्रस्तुत की। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी परमार ने छात्र-छात्राओं को भारत स्काउट एंड गाइड जैसी इकाइयों से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वयं का भी सर्वांगीण विकास करने की प्रेरणा भाषण द्वारा प्रदान की। इस मौके पर सुरेंद्र प्रकाश,रविकांत,मीना कुमारी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।