दाड़लाघाट में फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रिल का आयोजन
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का आयोजन अर्की फायर सेफ्टी अधिकारी भूपेंद्र ठाकुर तथा उनकी टीम द्वारा करवाया गया। इस मॉक ड्रिल में भूपेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों से पहले आग लगने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की और फिर बताया कि हमें आग लगने के समय सावधानी से काम लेना चाहिए और यदि आग शार्ट सर्किट के माध्यम से लगे तो उसमें पानी का उपयोग ना करें। अग्निशमन की टीम ने विद्यार्थियों को आग से बचने के तरीके बताते हुए कहा कि यदि एलपीजी का सिलेंडर आग पकड़ ले तो हमें उस पर कैसे काबू पाना है, उन्होंने मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सब समझाया। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने अग्निशमन अधिकारी तथा उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बुद्धि तथा विवेक से काम लेते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति पर काबू पाया जा सकता है। आग लगने की स्थिति में धैर्य रखना चाहिए और अपने आप को बचाते हुए अन्य लोगों की सुरक्षा के कार्य के लिए तत्पर रहना चाहिए।