बेसहारा पशुओं का बढ़ा आतंक, कई लोगों को किया घायल
नगर पंचायत अर्की में बेसहारा गौबंश की बढ़ती हुई संख्या से जहां स्थानीय निवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर इनके द्वारा आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को घायल किए जाने का सिलसिला भी जारी है। बता दें लाखों की राशि से बनी गौशाला होने के बाद भी इस प्रकार के खतरनाक पशु खुला घूमते हुये लोगो को घायल कर रहे हैं जो नगर पंचायत अर्की की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है। एक मामले के अनुसार एक सांड द्धारा वार्ड नं 2 निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग जीत राम को सुबह सुबह ही घायल कर दिया गया । उन्हें तुरंत निजी वाहन में अस्पताल लाया गया जहां जीत राम की कमर व बाजू मे लगभग 10 टांके लगे। गनीमत रही कि वहीं पास में खड़े एक युवक ने सांड को भगा दिया अन्यथा इस सांड द्धारा उक्त बुजुर्ग को टक्कर मार कर सड़क के नीचे फेंक दिया जाता जिससे कोई भी अनहोनी हो सकती थी। अर्की में घूम रहे बेसहारा सांडों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यदि कोई बच्चा,महिला या बुजुर्ग इनके लपेटे में आ जाए तो ये उस पर झपट पड़ते हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इनमें से एक सांड द्धारा एक महिला व एक स्कूली छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। अर्की विकास मंच के अध्यक्ष राकेश भारद्धाज, उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर,सचिव योगेश वर्मा, प्रभा भारद्धाज, गगन चतुर्वेदी, केके भारद्धाज, हितेश गुप्ता तथा कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन व नगर पंचायत से मांग की है कि इन बेसहारा पशुओं को अर्की में बनाई गई गौशाला में तुरंत भेजा जाए ताकि महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को इनके आतंक से मुक्ति मिल सके।