दाड़लाघाट में रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक का आयोजन
दाड़लाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता ट्रैफिक इंचार्ज दाड़ला कमला वर्मा ने की। बैठक में ट्रैफिक इंचार्ज कमला वर्मा ने कहा कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियां खड़ी करने पर कार्रवाई की जाएगी और चालान किया जाएगा। इस दौरान टैक्सी यूनियन व छोटे मालवाहक यूनियन के सदस्यों को भी अपने वाहन चिन्हित स्थल पर खड़े करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसमें सदस्यों ने नो पार्किंग जोन व सड़क पर बेतरतीब वाहनों के खड़े होने की समस्या के बारे में भी ट्रैफिक इंचार्ज कमला वर्मा को अवगत कराया। वहीं अम्बुजा चौक को जाने वाले रोड में स्पीडब्रेकर लगाने बारे भी एक प्रस्ताव एसीएफ अम्बुजा को लिखा गया। वही बैठक में टेक्सी यूनियन व छोटे मालवाहक के सदस्यों से जीपीएस व बैक हॉर्न लगाने का भी आग्रह किया, इससे चोरी की घटनाएं कम हो सके। इस दौरान हेड कांस्टेबल मेहर चंद ने दाड़लाघाट टैक्सी चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सड़क पर सावधानी बारे बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाएं तथा वाहनों में स्टीरियो व तेज ध्वनि का प्रयोग न करें। और बच्चों को दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। इस अवसर पर बैठक में ट्रैफिक इंचार्ज कमला वर्मा, हेड कांस्टेबल मेहर चंद, रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, समाजसेवक अनिल गुप्ता, हंसराज राजपूत, अरुण गौतम, जयदेव, धर्मपाल, संजीव कुमार, पदम् देव, लाल चंद, प्रकाश, मेहरचंद, पवन शर्मा, टेक्सी यूनियन, छोटे मालवाहक के सभी सदस्य व स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।