डॉ. सैजल के सोलन जिला के प्रवास में संशोधन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के सोलन जिला के प्रवास में संशोधन किया गया है। डॉ. सैजल संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब 09 नवंबर से 14 नवम्बर, 2019 तक सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 09 नवंबर, 2019 को दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामत भड़ेच गांव में ब्रिजेश्वर देव दयारश मेला समारोह में भाग लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 10 नवंबर, 2019 को अब दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरावरी गांव में वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल 12 नवंबर, 2019 को दिन में 1.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के गड़खल में गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में विशेष कीर्तन दीवान में भाग लेंगे। सहकारिता मंत्री 13 नवंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामियां में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. सैजल 14 नवंबर, 2019 को सांय 3.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा में नेहरू युवा क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे।