बंगलादेश हैंडबाल फ़ेडरेशन की महिला व पुरुष हैंडबॉल टीमें बिलासपुर में
बंगलादेश हैंडबाल फ़ेडरेशन की महिला व पुरुष हैंडबॉल टीमों को लेकर शुक्रवार सुबह मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में पहुंचे। जहां पर बंगलादेश व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला व पुरुष टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। शुक्रवार को सुबह 11 बजे उदघाटन किया गया इसमें वरिष्ठ समाजसेवी सुन्दर राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मोरसिंघी में इस हैंडबॉल मैदान में जो बंगलादेश की महिला व पुरुष हैंडबाल टीमें आई है इसका सारा श्रेय कोच स्नेहलता व उनके पति अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी को जाता है। ये जो हैंडबॉल के लिए कर रहे है, नि:शुल्क खिलाड़ियों को होस्टल, प्रशिक्षण व खाना दे रहे है वह काबिलेतारीफ है तथा मेरे पास इनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है। इन्होंने अपना सब कुछ इसी नर्सरी व इन बच्चों को दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अचीवमेंट जहां मेडल पर मेडल लाना वहीं यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली दो खिलाड़ी रेलवे, एक पुलिस में भर्ती हो गए है। मोहम्मद नुरुल इस्लाम उपप्रधान बंगलादेश हैंडबाल फेडरेशन ने कहा कि हम सचिन व स्नेहलता का हमें यहां बुलाने पर धन्यवाद करते है। वह यहां पर बहुत अच्छी हैंडबाल अकेडमी चला रहे है। काफी समय से हम चाह रहे थे कि हम यहाँ आकर मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में मैच खेलना चाहते थे। इस अवसर पर एस एम खहलीकुजमान शपन सह सचिव, मोहम्मद नासिरुल्लाह लाबलु हेड कोच महिला,मोहम्मद कम्बरलइस्लाम कीरोन कोच पुरुष, मिर्ख़य्येजमान सह कोच पुरुष, कश्मीर सिंह, राजकुमार चन्देल, सुभाष ठाकुर, डॉक्टर मनीष शर्मा, मधुबाला, गौरव शर्मा, सुखदेव ठाकुर, रविन्द्र सिंह ठाकुर, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
