कुनिहार में आयोजित हुई कोली समाज की समीक्षा बैठक
प्रदेश कोली समाज का राज्य स्तरीय त्रिवार्षिक सम्मेलन जिला सोलन के कुनिहार में राजा पदम् सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। कुनिहार में हुई कोली समाज की समीक्षा बैठक में कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 व 17 नवम्बर को यह सम्मेलन होगा। सम्मेलन के प्रबन्ध के लिए कमेटियां गठित की गई है। इन्होनें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली है। बैठक में उत्तम सिंह कश्यप महासचिव प्रदेश कोली समाज ने कहा कि 16 नवम्बर को डेलिगेशन जनरल हाउस होगा। इसमें प्रदेश की नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। 17 नवम्बर को इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात मन्त्री मण्डल के कैबिनेट मन्त्री कंवर जी भाई बावलिया होंगे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सोलन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक व पूर्व मन्त्री डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे।