बिलासपुर में खोले जाने वाले नशा मुक्ति केंद्र के लिए उपायुक्त गोयल को बधाई
सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह एवं प्रधान ईशान अख्तर की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल उपयुक्त बिलासपुर से राजेश्वर गोयल से शिष्टाचार भेंट की। सभी पदाधिकारियों ने बिलासपुर में खोले जाने वाले नशा मुक्ति केंद्र के लिए उपयुक्त गोयल को बधाई दी। क्लब के संरक्षक शीला सिंह ने ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रेनबो स्टार क्लब नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग करता आ रहा था। इसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को भी नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। नशा मुक्ति केंद्र नशा मुक्ति केंद्र खोलने से जो युवा नशे के दलदल में फंस कर अपने जीवन को अंधकार की तरफ ले जा चुके थे। अब उन्हें एक सही रास्ता मिल पाएगा और वह नशे के चंगुल से बच सकेंगे इसके अलावा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफस से रेनबो स्टार क्लब के 12 सदस्यों ने एंटी ड्रग्स ट्रेनिंग हासिल करने के बाद राजेश्वर गोयल को पत्र सौंपा की वह सभी सदस्य नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी इंजीनियर सत्यदेव शर्मा,निर्मला राजपूत, सुशील पुंडीर, आरती, शेफाली, शालू, रश्मिगौतम, ज्योति, निशा देवी, अगस्त्य शर्मा इत्यादि युवा मौजूद थे।
