इन्वेस्टर मीट का सारा खर्चा सार्वजनिक किया जाना चाहिए : रामलाल ठाकुर
पूर्व मंत्री व विधायक नयना देवी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि इन्वेस्टर मीट का सारा खर्चा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इससे पहले ठाकुर ने ग्राम पंचायत दलेत, रोड जामन, नागें ठाकर, झिड़ियाँ व बैहल में जनसमस्याएं सुनी व वर्कर मीटिंग की। इसके साथ राम लाल ठाकुर ने भाखड़ा विस्थापितों का मसला एक बार फिर से उठाया कि उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों के लिए जो भी नीति बने उसमें बिलासपुर नगर के साथ ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों को भी शामिल किया जाना चाहिये। वर्ष 1985-86 में जब वह राज्य मंत्री थे तब इसका एक बार मिनी सेटेलमेंट राजा वीरभद्र की कांग्रेस सरकार से इन्होंने ही करवाया था, अब समय आ गया है कि बिलासपुर शहर के साथ- साथ इस योजना में ग्रामीण बिलासपुर वासियों को भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही बिलासपुर जलमग्न हुआ था तो तब से लेकर अभी तक भाखड़ा विस्थापितों के जख्म भरे नहीं गए है। राम लाल ठाकुर ने यह भी कहा आज भी जो विस्थापितों के हक की बात करता है या जो-जो संस्थाएं भाखड़ा विस्थापितों के हक के लिए संघर्षरत हैं वह और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़े हैं। इसके साथ ही राम लाल ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से कहा कि आप दोनों ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हो, तो बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों के घावों को तो भर ही सकते हो। राम लाल ठाकुर ने झिड़ियाँ गांव में विधायक निधि युवाओं के लिए खेल मैदान के लिए एक लाख रुपये, बैहल के किकरिवाली गांव में साढ़े पांच लाख रुपये बड़ा बोरबेल लगाने के लिये, खलनी गांव में जिन घरों में पानी नहीं पहुँच रहा है वहां के लिए बड़ी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करवा दिया है। इस मौके पर प्रधान चंचलो देवी, राम दास, सुरजीत राणा, प्यारे लाल सदस्य पंचायत समिति, अवतार कृष्ण, बुध राम, व बब्बी अन्य लोग मौजूद थे।
