बिलासपुर में राज्य स्तरीय खेलों का किया जा रहा आयोजन
बिलासपुर में तीन दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों से अपने समय के चैंपियन रह चुके 60 वर्ष से ऊपर के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। यह जानकारी राज्य मास्टर गेम्स असोसिएशन के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन खेलों का उद्देश्य न केवल व्यक्ति को तंदुरुस्त रखना है बल्कि युवा वर्ग में युवा समय में खेली गई उन यादों को ताजा करना है, जिन्हें अब पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस तीसरे राज्य स्तरीय खेलों में प्रमुख आकर्षण महिला हॉकी टीम का रहेगा,जिसमें सभी खिलाड़ी 60 वर्ष की आयु से ऊपर की है। फेडरेशन के अखिल भारतीय महासचिव व प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार कहा कि इन खेलों का शुभारंभ सदर के विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं,जबकि समापन प्रदेश के खेल मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा किया जाएगा। यह सभी खेल बिलासपुर के कैहलूर स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिटन, हॉकी, शूटिग, टेबल टेनिस, वालीबॉल, हैंडबॉल, वेट लिफ्टिग, फुटबॉल व बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी।
