पुरुष वर्ग में बंगलादेश व महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी ने जीत दर्ज की
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में आई बंगलादेश हैंडबाल फेडरेशन की महिला व पुरुष टीमों का पहला मैच मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला व पुरुष टीमों के साथ हुआ। इसमें पुरुष वर्ग में बंगलादेश व महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी ने जीत दर्ज की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि पहले मैच में बिलासपुर ट्रक यूनियन बरमाणा के महासचिव रजनीश ठाकुर व दूसरे मैच में बतौर मुख्यातिथि व विशेष अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव नन्द किशोर शर्मा ने शिरकत की । मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में पहुंचने पर मुख्यतिथि व विशेष अतिथि का स्थानीय प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग में बंगलादेश ने मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी को 36 के मुकाबले 30 गोलों से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने बंगलादेश को एकतरफा मुकाबले में 37 के मुकाबले 17 गोलों से पराजित किया। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी निधि शर्मा ने 12 गोल किये। भावना शर्मा ने 7, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका ने 8, दीपशिखा ने 3, प्रीति ने 2 वही शैलजा न 1 गोल किया। दूसरे दिन सुबह के सत्र में बंगलादेश महिला टीम व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की सब जूनियर टीम के मध्य मैच खेला गया। जिसमें मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की सब जूनियर टीम ने बंगलादेश की टीम को 20-14 से पराजित किया। इस अवसर पर एस एम सचिन चौधरी, स्नेहलता, गंगा सिंह चैयरमैन ट्रक यूनियन बरमाणा , राकेश रोक्की कोषाध्यक्ष, जय सिंह ठाकुर उपप्रधान, हरविंदर सिंह संरक्षक, संतोष कुमार, सलाहकार, स्वदेश ठाकुर मीडिया प्रभारी , कुलदीप ठाकुर कानूनी सलाहकार, खहलीकुजमान शपन सह सचिव, मोहम्मद नासिरुल्लाह लाबलु हेड कोच महिला,मोहम्मद कम्बरलइस्लाम कीरोन कोच पुरुष, मिर्ख़य्येजमान सह कोच पुरुष, पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, आई आर शर्मा, बी आर शर्मा, शहजाद बाबूराम, बी डी शर्मा, राहुल चौहान, पवन कुमार, घुमारवीं हस्पताल से डॉक्टर अंकिता चन्देल, मधु बालाआदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
