भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अतुल जरयाल, द्वितीय वंदना व वेशाली
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में किया गया। यह जानकारी ज़िला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर यंगचेन लामो ने दी। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर ज़िले के विभिन्न विकास खण्डों के महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने चन्द्र शेखर आज़ाद, भगत सिंह जैसे शूरवीरों का उदाहरण देकर युवाओं को प्रोत्साहित किया व अपने राष्ट्र के लिये एक सच्चा देशभक्त बनने का आह्ववान किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासुपर राम कृष्ण भारती ने मुख्यातिथि के रूप मेें शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर मीना वर्मा मौजूद रही। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में युवाओं को सन्देश दिया कि आज के युवा वर्ग बहुत तेज़ी से नशे की चपेट में आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमें युवाओं को इस दलदल से समय रहते निकालना होगा, इसके लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वह अपने देश में रोजगार का साधन अपनाये ताकि भारत देश विकासशील देशों में गिना जा सके। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अतुल जरयाल, द्वितीय वंदना व वेशाली तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रथम 5 हजार रूपए द्वितीय 2 हजार रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागी को 1 हजार रूपए की राशि नकद व प्रशस्ति पत्र तथा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतू भेजा जायेगा। । इस अवसर पर सेवानिवृत उपनिदेशक (शिक्षा) सुशील पुण्डीर, साहित्यकार कुलदीप चन्देल, एसीसटेन्ट प्रोफेसर अन्जू शर्मा, एसीसटेन्ट प्रोफेसर अपर्णा शर्मा, सह प्रध्यापक अर्चना व हेमा देवी के अतिरिक्त काॅलेज के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
