विधायक रामलाल ठाकुर ने किया अग्नि प्रभावित गाँव का दौरा
नयना देवी जी से विधायक राम लाल ठाकुर शनिवार ko ग्राम पंचायत सोलधा के गांव बाग फुगलाटा में पहुंचे। पिछली रात गांव में शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना में चार परिवारों के मकान पूरी तरह से जल गए। विधायक ने घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का दौरा किया और प्रशासन को पीडित परिवारों को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए कहा। पीडित परिवारों चैतराम, रामपाल, कृष्नू राम, व चुनीलाल को पांच पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। राम लाल ठाकुर ने अपनी ऐच्छिकि निधि से पीडित परिवारों को पांच पांच हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की। पीडित परिवार की अपाहिज बेटी को भी अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रुपये एवं आग बुझाने का प्रयास करते हुए घायल गांव के एक युवक को भी इलाज हेतु पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी। विधायक ने मौके पर आए राजस्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्रताशीघ्र नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। विधायक ने पीडित परिवारों को हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम बीच में छोड़कर विधायक ने पीड़ित परिवारों के दुख दर्द में शामिल होने को तरजीह दी, जिसकी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी, बीडीसी चेयरमैन ओमप्रकाश गौतम, कांग्रेस पार्टी के जुखाला ब्लाक के सचिव बृज लाल ठाकुर, राजीव महाजन, सुरेन्द्र ठाकुर, परसराम ठाकुर, बाबू राम, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
