तीसरी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स का विधायक सुभाष ठाकुर ने किया शुभारंभ
तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स का शुभारंभ बिलासपुर के लुहणु स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विधिवत किया गया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर उपस्थित हुए । इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 500 से अधिक मास्टर्स खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 60 वर्ष से ऊपर महिलाओं की विभिन्न टीमें है। वहीं 70 वर्ष से ऊपर के धावक भी खेल मैदानों में दिखेंगे। वहीं, मुख्यातिथि सुभाष ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया, साथ ही अनुशासन बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में जल और थल सभी तरह की प्रतियोगिताएं करवाने के लिए सभी साधन उपलब्ध हैं। लेकिन जो अभी कमियां बनी हुई हैं, उनके लिए आने वाले समय में प्रयास किए जाएंगे। सुभाष ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया इन्वेस्टर मीट के दौरान बिलासपुर जिला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई अन्य मेगा प्रोजेक्ट भी लाए जा रहे हैं, जिनकी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ठाकुर ने बताया कि मास्टर गेम्स के लिए आने वाले समय में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ताकि प्रदेशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर मास्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया की मास्टर्स गेम्स का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंदरूस्त और स्वस्थ रखना है ताकि उम्र के पड़ाव में लोंगो को मंच मिल सके। इव अवसर पर राज्य सचिव व आयोजक सचिव तेजस्वी शर्मा ने बताया कि बिलासपुर जिला ने मास्टर्स गेम्स की जो जिम्मेवारी ली है, उसे वह निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन का खेल विभाग का व अन्य सहयोगियों के आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश भर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल रहे।
