दाड़लाघाट के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
( words)
अयोध्या में राम मंदिर बनाने के फैसले पर दाड़लाघाट क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने खुशी मनाई। इसके साथ लोगों ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक भी बताया। दाड़लाघाट में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों ने लड्डू बांटे तो वही शाम को ऐतिहासिक शिव मंदिर में लोगों ने दीप भी जलाए। दाड़लाघाट के लोगों ने बताया कि इस फैसले को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सुनाया गया है। लोगों में इस बात की खुशी है कि अयोध्या में अब राम मंदिर बनाने पर मोहर लग गई है। इस दौरान ऐतिहासिक शिव मंदिर में काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।