इनवेस्टर्स मीट की सफलता प्रदेश में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का माध्यम- डाॅ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि गत दो वर्षों में कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चामत भड़ेच में विकास कार्याें के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। डाॅ. सैजल गत सांय चामत भड़ेच में आयोजित दो दिवसीय ब्रिजेश्वर देव दयारश मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व स्थानीय ब्रिजेश्वर देव मन्दिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुखी जीवन की कामना की। डाॅ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में गत दो वर्षो में प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मशाला में आयोजित इनवेस्टर्स मीट ने हिमाचल के विविध विकास की नई ईबारत लिख दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में इनवेस्टर्स मीट के माध्यम से लगभग 93000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इनके माध्यम से राज्य में 01 लाख 85,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स मीट प्रदेश में पर्यटन, विद्युत, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अधोसंरचना विकास पर भी बल दे रही है। ग्राम स्तर तक विकास के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनसे लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।